1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 May 2020 06:43:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना महामारी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में क्वॉरेंटाइन घोटाला होने का आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव के आरोप से तिलमिलाए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि लालू राबड़ी के शासनकाल में नैतिकता को ताक पर रखकर चारा से लेकर अलकतरा घोटाले तक किए गए. विकास की उपेक्षा कर अपहरण उद्योग को संरक्षण दिया गया और आज वही लोग घोटाले का आरोप लगा रहे हैं.
सुशील मोदी ने कहा है कि लालूनानिक्स में काले धन को दोनों हाथों से कबूल किया जाता था. लालू-राबड़ी शासनकाल में आर्थिक नीति का आधार अपहरण उद्योग को संरक्षण देना था और सामाजिक संतुलन के लिए भूरा बाल जैसे नारे गढ़े गए.
लालू-राबड़ी शासनकाल पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहां कि जिस राबड़ी देवी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को मंत्री पद देकर अपनी अल्पमत सरकार चलाई वह दूसरों को बिकाऊ कर रहे हैं. लालू परिवार इन दिनों इतनी हताशा में है कि शब्दकोश से खोज खोज कर सरकार की आलोचना करनी पड़ रही है. डिप्टी सीएम ने आरजेडी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के बीच सरकार महामारी से निपटने के लिए हर सकारात्मक कदम उठा रही है उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली सरकार के झूठे प्रचार मुग्ध होते हैं और बिहार सरकार की पहल उन्हें दिखाई तक नहीं पड़ती.