ब्रेकिंग न्यूज़

India Pakistan War: पाकिस्तान की मदद करने खुलकर मैदान में उतरा तुर्की, इस गद्दार को सबक सिखाने का भारत के पास सुनहरा अवसर S-400 Missile defence system: पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को भारत ने S-400 डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम, जानिए इस घातक हथियार की खासियत Bihar News: दोस्तों के संग नहाने गया नाबालिग... लौटा ही नहीं, गाँव में छाया मातम Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, बिहार के इशांत किशन को भी मिली जगह, जानिये किन्हें मिली जगह

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Sep 2021 09:50:04 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, बिहार के इशांत किशन को भी मिली जगह, जानिये किन्हें मिली जगह

- फ़ोटो

DESK: 17 अरक्टूबर से ओमान औऱ यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का आज एलान किया है. बिहार के इशांत किशन को टीम में जगह मिली है. लेकिन सबसे खास बात ये कि चार साल बाद भारतीय टी-20 टीम में स्पिनर आर. अश्विन को शामिल किया गया है. 


इशांत, सूर्यकुमार और राहुल चाहर को मौका

15 सदस्यों की भारतीय टीम में इशांत किशन के साथ साथ सूर्यकुमार यादव औऱ लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी शामिल किया गया है. राहुल चाहर ने अपने पांच पिछले इंटरनेशनल टी-20 मैच में सात विकेट चटकाये हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी काफी बेहतर रहा है. उधर सूर्यकुमार यादव का भी प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय मैच में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पिछले चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में दो फिफ्टी के साथ 139 रन बनाये हैं. सबसे बेहतर उनका स्ट्राइक रेट है जो 169.51 रहा है. 


अश्विन की वापसी

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ज्यादातर नाम तो पहले से तय थे. लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम सुनकर लोगों को ज्यादा हैरानी हुई है. 2017 के बाद से उन्हें भारत की टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया था. अश्विन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उस मैच में उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाये 4 ओवर में 39 रन दिये थे. उसके बाद से उन्हें क्रिकेट के इस फार्मेट में भारतीय टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला. 


तीन स्टैंड बाई खिलाड़ी भी चुने गये

15 सदस्यीय टीम के अलावा बीसीसीआई ने तीन स्टैंड बाई खिलाड़ी भी रखे हैं. अभी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर के साथ साथ श्रेयस अय्यर औऱ दीपक चाहर को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरिज के चौथे मैच में शार्दूल ठाकुर ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 57 तो दूसरी पारी में 60 बनाये थे. मैच में उन्होंने तीन विकेट भी लिये.


ये है भारतीय टीम

विराट कोहली-कप्तान, रोहित शर्मा- उप कप्तान, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल औऱ वरुण चक्रवर्ती. स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर औऱ दीपक चहर रहेंगे.


भारतीय टीम का कार्यक्रम

टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. उसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 3 नवंबर को अफगानिस्तान से मुकाबला होगा. 5 नवबंर को भारत का मुकाबला क्वालिफायर से आई एक टीम से होगा. तो 8 नवंबर को क्वालिफायर से आयी दूसरी टीम के साथ भिड़ंत होगी. 


शार्दूल ठाकुर को अच्छे प्रदर्शन का इनाम
 ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। पहली पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरी पारी में 60 रन देखने को मिले। साथ ही पहली पारी में टाकुर ने एक और दूसरी पारी में जो रूट के विकेट के साथ 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।