1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Oct 2024 09:05:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ बदमाशों ने युवक को ताबड़तोड़ गोली मार दी है। यहीं नहीं अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार भी हो गए और पुलिस के त्योहार के दौरान चौकसी का दावा हवा हवाई साबित हो गया।
जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार ओवर ब्रिज के नीचे पीयूष नामक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद घायल युवक की स्कूटी और मोबाइल गायब है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है। वही घटना से आक्रोशित परिजनों और पुलिस के बीच अस्पताल में तू तू मैं मैं भी हुई।
इधर, पुलिस ने घायल युवक की पहचान खाजेकलां स्थित दिवान मुहल्ला निवासी पियु रंजन के रूप में की है। बताया जाता है कि घायल युवक मेडिकल स्टोर पर काम करता है वहीं काम से लौटने के दौरान घटना घटी है। फिलहाल पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।