1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 10 Sep 2019 02:36:13 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में झारखंड पुलिस ने हत्या की धारा को हटा दिया है. दरअसल तबरेज के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 11 आरोपियों पर लगाए गए मर्डर के चार्ज को हटा कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि तबरेज की पत्नी सहित परिजनों कि शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था, पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ये साफ हो गया है कि ये सुनियोजित मर्डर का मामला नहीं है. बता दें कि चार महीने पहले झारखंड के सरायकेला-खरसावां में चोरी का कथित आरोप में भीड़ ने 22 साल के तबरेज की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद यह मामला देश में मुद्दा बन गया था.