श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 03 Mar 2023 06:39:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: तमिलनाडु में बिहारियों पर हिंसा के मामले में तेजस्वी यादव के दावे पर उनकी सरकार ने ही भरोसा नहीं जताया है. तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा में कहा था कि तमिलनाडु में बिहारियों पर कोई हमला नहीं हुआ. भाजपा झूठा अफवाह फैला रही है. लेकिन शाम होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की एक विशेष टीम भेजने का एलान कर दिया. बिहार सरकार ने आनन फानन में एक टीम बनायी है, जो शनिवार को पटना से चेन्नई रवाना होगी. ये टीम वहां जाकर पूरे मामले को देखेगी और बिहार के लोगों की मदद करेगी.
आरोपों के बाद तेजस्वी ने किया था दावा
बता दें कि तमिलनाडु में हिंसा के मामले पर आज बिहार विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ था. विपक्षी भाजपा के विधायकों ने आरोप लगाया कि जब तमिलनाडु में बिहारियों पर जुल्म हो रहा था तो तेजस्वी यादव चार्टर फ्लाइट से तमिलनाडु जाकर वहां के मुख्यमंत्री का बर्थ डे सेलेब्रेट कर रहे थे. इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी सरासर झूठा अफवाह फैला रही है. तमिलनाडु में किसी बिहारी को कुछ नहीं हुआ है.
नीतीश ने विशेष टीम बनाया, कल रवाना होगी टीम
लेकिन तेजस्वी यादव के दावे से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही संतुष्ट नहीं है. बिहार सरकार ने अपने तीन अधिकारियों की टीम बना दी है जो शनिवार को पटना से चेन्नई रवाना हो रही है. इस टीम में श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बालामुरूगन डी और सीआईडी के आईजी पी. कन्नन शामिल हैं. बिहार सरकार की ये एक स्पेशल टीम तमिलनाडु पहुंच कर पूरे मामले की सघन जांच करेगी और उन लोगों को मदद करेगी जो बिहार लौटना चाहते हैं.
दरअसल इससे पहले बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला था. सीएम के कक्ष में हुई मुलाकात में ये मांग की गई कि तमिलनाडु में फंसे हुए बिहार वासियों को सुरक्षित निकाला जाए और बिहारियों के साथ जो हिंसा की घटना हुई है उसकी जांच के लिए बिहार से विशेष टीम भेजी जाए. उसके बाद नीतीश कुमार के निर्देश पर विशेष टीम बनायी गयी औऱ उसे शनिवार को ही तमिलनाडु भेजने का फैसला लिया गया. जाहिर है नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के उन दावों से सहमत नहीं हैं जिसमें बिहारियों के साथ कुछ नहीं होने की बात कही जा रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी मांग रखी थी कि बिहार से एक टीम को तमिलनाडु भेजा जाए. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर कहा कि अधिकारियों की एक टीम बनाकर कल ही तमिलनाडु भेजा जाये. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जो लोग भी तमिलनाडु से बिहार आना चाहते हैं उन्हें वापस लाया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को खास तौर पर कहा है कि बिहार के अधिकारी खास तौर पर उन इलाकों में जायें जहां बिहारियों के साथ मारपीट की खबरें आ रही हैं. बिहार सरकार की टीम बिहार के लोगों और स्थानीय प्रशासन से बात करेगी तथा बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सही कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.