Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, क्या टूटेगा KGF का रिकॉर्ड? जानिए Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम
1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Sun, 16 Apr 2023 03:28:09 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई में एक हॉस्टल संचालक की हैवानियत सामने आई है। आरोपी हॉस्टल संचालक ने टॉयलेट साफ नहीं करने पर छात्रों को जानवरों की तरह पीटा। इस दौरान पिटाई के डर से स्कूल की बाउंड्री फांदकर भाग रहे एक छात्र का पैर भी टूट गया, बावजूद आरोपी शिक्षक को उसके ऊपर दया नहीं आई और घसीट-घसीट कर उसे पीटता रहा। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के एक अन्य संचालक को गिरफ्तार किया है। घटना जमुई शहर के रजिस्ट्री कचहरी चौक स्थित एक स्कूल की है।
बताया जा रहा है कि बाल विकास आवासीय स्कूल के संचालक गौतम कुमार ने छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद छात्र के अभिभावक रविवार की सुबह स्कूल पहुंचे और जब अपने बच्चे से मिलने की कोशिश की तो पहले तो संचालक ने उन्हें मिलने से रोक दिया लेकन जब परिजन स्कूल के बाहर हंगामा करने लगे तो उन्हें मिलने दिया गया। बच्चे के शरीर पर डंडे से पिटाई के निशान देख परिजन आक्रोशित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूल के एक संचालक चीकू सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।
दरअसल, झारखंड के धनबाद निवासी सुनील पासवान ने अपने बेटे मोनू कुमार और जमुई के रहने वाले एक रिश्तेदार के बेटे अनिकेत का 15 दिन पहले आवासीय बाल विकास स्कूल में एडमिशन कराया था। अनिकेत चौथी का छात्र है जबकि मोनू पांचवी क्लास में पढ़ता है। इसी बीच एक दिन स्कूल के संचालक ने दोनों बच्चो को हॉस्टल का टॉयलेट साथ करने का आदेश दिया था और जब दोनों ने टॉयलेट साफ नहीं किया तो उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के संचालक बच्चों से बर्तन, टायलेट साफ कराने के साथ ही निजी कार्य करवाता है और जब बच्चे विरोध करते हैं तो उन्हें जानवरों की तरह पीटा जाता है।
बता दें कि आवासीय बाल विकास स्कूल का संचालक गौतम कुमार पहले से भी विवादों के घेरे में रहा है। जमुई के तत्कालीन डीएम कौशल किशोर ने गौतम कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। भागलपुर की ज्ञान गंगा पब्लिकेशन से दो लाख कैश और पांच लाख का किताब लेने का मामला भी दर्ज है। इसके अलावा स्कूल संचालक के खिलाफ नगर थाना में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।