ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

तीन राज्यों में हार के बाद नीतीश की पार्टी का कांग्रेस से उठा भरोसा ! बोले JDU नेता .... सिर्फ मीटिंग करने से नहीं मिलेगी जीत, करना होगा ये काम

1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Mon, 04 Dec 2023 11:35:31 AM IST

तीन राज्यों में हार के बाद नीतीश की पार्टी का कांग्रेस से उठा भरोसा !  बोले JDU नेता .... सिर्फ मीटिंग करने से नहीं मिलेगी जीत, करना होगा ये काम

- फ़ोटो

PATNA : तीन राज्यों के अंदर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली है तो इस बात से यह प्रमाणित हो गया कि इंडिया गठबंधन जैसे बिहार में बना महागठबंधन केवल गठबंधन की बैठक कर लेने से उसके सार्थक नतीजा निकल जाएंगे यह भ्रम नहीं होना चाहिए। यह बातें जदयू के एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कही है।


दरअसल, देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा ने तीन राज्य में प्रचंड बहुमत हासिल की है। ऐसे में भाजपा का जिन तीन राज्यों में जीत हासिल की है उसमें से दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी। इसके बाद कांग्रेस की रणनीति को लेकर सवाल उठाने शुरू हो गए हैं। अब इसी को लेकर जब इंडिया गठबंधन में शामिल जेडीयू के नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि - यह काफी सोचने वाली बात है।जनता का जनादेश कुछेक भविष्य की तरफ इशारा कर रहे हैं। आप इसे इस रूप में भी समझ सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्व के राज्य में चुनाव प्रचार करने भी नहीं गए। यह एक महत्वपूर्ण बात है। तेलंगाना में मोदी के रोड शो के बावजूद मुख्य धारा की राजनीति में नहीं आए इससे पहले कर्नाटक का चुनाव हारे। आपके साथ ही महत्वपूर्ण विषय अभी सामने आया है कि तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल हुई है। ऐसे में इंडिया गठबंधन को या समझना होगा कि सिर्फ मीटिंग करने से कुछ नहीं होने वाला है।


नीरज कुमार ने कहा कि फरेब और झूठ की राजनीति को खत्म करना है तो फिर जमीन पर जाकर राजनीति करनी होगी। साझा रणनीति, साझा कार्यक्रम,साझा चुनाव होगा तभी यह होगा। वरना आपकी हार को कोई झुठला नहीं सकता है। आप साथ नहीं आएंगे तो आपको हारने से कोई रोक नहीं सकता है।


नीरज कुमार कहां की जमीन स्तर पर यदि आप नहीं आएंगे तो आपकी उपलब्धि को भी गलत तरीके से पेश किया जाएगा। आप बिहार में हुई जाति आधारित गाना को आधार बना रहे थे तो लोगों के बीच जाकर आपको यह बताना होगा ना। यदि बिहार विशेष राज्य के दर्जे का मांग कर रहा था तो आपको भी उसमें समर्थन देना चाहिए था लेकिन आप तो उसको लेकर कुछ बोल नहीं। 10% दिन को आरक्षण मिला है उनको नवमी अनुसूची में क्यों नहीं डाला जा रहा है इसको लेकर आपको सवाल उठाना चाहिए था।


नीरज कुमार ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में यदि हम अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं तो लोकसभा में इसका असर दिखेगा और लोकसभा में भी हमें सीट गंवानी पड़ेगी। मध्य प्रदेश के उन इलाकों में जहां कांग्रेस को बहुमत मिलता था वहां उनकी हार हुई है आखिर इसकी वजह क्या है? मैं बार-बार करता हूं कि यदि आप एक साथ नहीं आएगा तो मोदी को हराना मुश्किल होने वाला है।


नीरज कुमार ने इंडिया गठबंधन को कृत्रिम गठबंधन बताते हुए कहा कि यदि यही करना है तो फिर आप लोग कभी चुनाव नहीं जीत सकते हैं इसकी बैठक लगातार रूप से करते रहिए और लगातार एक दूसरे से बात करते रहिए तभी कुछ संभव होगा। मैं साफ करना चाहता हूं कि यदि लोकसभा साथ लड़ना है तो विधानसभा भी साथ लडिया तभी जीत हासिल होगी।