1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 14 Oct 2024 02:30:48 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अलग -अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बेगूसराय में हाईवा ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना बछवाड़ा क्षेत्र के रानी-2 पंचायत अंतर्गत बेगम सराय मां टोल की है।मृतक वृद्ध की पहचान बछवारा थाना अंतर्गत रानी-2 पंचायत के वार्ड-7 स्थित बेगमसराय मां टोल के रहने वाले 58 वर्षीया विलास यादव के रुप में हुई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है।
बताया जाता है कि रामविलास यादव घर के पास खड़े थे उसी दौरान मंसूरचक से रानी की ओर जा रही तेज रफ्तार हाईवा ने घर के पास ही एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल दिया है। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हाईवा ट्रक चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा। इसके बाद बछवारा थाने की पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया। फिलहाल ट्रक चालक को पुलिस तलाश कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलीस जुट गई है।
उधर, दूसरी घटना सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। बताया जाता है कि बखरी थाना क्षेत्र के गौशाला के निकट एक महिला की ई रिक्सा से दबकर मौत हो गई। मृत महिला की पहचान मक्खाचक निवासी उमेश ठाकुर की 40 वर्षीया विवाहिता पुत्री लीला देवी करीब 11 बजे गौशाला के पास स्थित अपने डेरा से घर लौट रही थी। तभी पास से गुजर रहा एक ई रिक्शा पलट गया। जिसमें दबने से उसकी जान चली गई। तत्क्षण उसे उठाकर एक निजी क्लीनिक लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिक्शा को जब्त कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।