1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Nov 2024 02:57:39 PM IST
- फ़ोटो
KHAGADIYA : बिहार के खगड़िया से एक दर्दनाक खबर निकल कर रही है। यहां ट्रेन हादसे में दो शख्स की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी स्टेशन प्रबंधक को दे दी गयी है। इसके साथ ही घटना की सुचना रेल पुलिस की टीम को भी दे दी गई है ताकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजे।
जानकारी के अनुसार, बरौनी- कटिहार रेलखंड के गौछारी हाल्ट के पास आज दर्दनाक हादसा हुआ है।जहां एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में तीन प्राइवेट मजदूर आ गए।जिसमें दो मजदूरों को मौके पर मौत हो गई।जबकि एक मजदूर घायल हो गया hai।घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।जहां उसका उपचार जारी है।
यह घटना तब हुई जब तीनों मजदूर रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस का काम कर रहे थे।इसी दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक से गुजरने लगी।जिसमें तीनों हादसे का शिकार हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस और महेशखूंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची।और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इधर, मृतकों में मुकेश चौरसिया और और अर्जुन शर्मा शामिल है।इधर गोगरी SDPO रमेश कुमार ने कहा कि दो मजदूरों की मौत हुई है।जबकि एक घायल है। इस घटना की सुचना मृतक के परिजनों को दे दी गया है। इसके बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।