1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Dec 2023 08:29:32 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार में सड़क हादसे में मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकल कर सामने आ रहा है। जहां ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा डाला है। जिसके बाद इस घटना में बेटे और पिता की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में 3 साल के बच्चे के साथ पिता की मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल इस घटना की सुचना नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस की टीम में एक्शन में नजर आई।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां बच्चे और उसके पिता के शव का पोस्टमार्टम कर हत्या की वजह जानी जाएगी। उसके बाद यह शव मृतक के परिजन को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया है।
उधर, इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र कुमार शाह पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ बाइक से महुआ बाजार पहुंचे थे। जहां उनकी भगिनी की शादी थी जिसके लिए खरीदारी करने लिए गये हुए थे। बाइक पर बेटे के साथ जितेंद्र बैठे हुए थे पत्नी बाइक पर बैठने जा ही रही थी कि तभी अनियंत्रित डंफर ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी घायल हो गयी।