तेजस्वी के 'पलायन पॉलिटिक्स' को CM नीतीश ने धो डाला, कहा- बिहार के लोगों को जापान-अमेरिका भेजेंगे

1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Feb 2020 09:01:00 PM IST

तेजस्वी के 'पलायन पॉलिटिक्स'  को CM नीतीश ने धो डाला, कहा- बिहार के लोगों को जापान-अमेरिका भेजेंगे

- फ़ोटो

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने आज विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को आज बिहार विधान परिषद में धो डाला । बिहार से पलायन के मुद्दे पर सरकार को अक्सर घेरने वाले तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होनें सदन में खूब घेरा। तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को भी नीतीश ने नहीं छोड़ा । 


सीएम नीतीश कुमार आज सदन में पूरे रौ में दिखे। बिहार विधान परिषद में विपक्ष की पलायन पॉलिटिक्स का करारा जवाब दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारी देश की शान है। दिल्ली-मुंबई-चेन्नई कही भी चले जाइए कही भी आपको बिहारी मिल जाएंगे। उन्होनें कहा कि दिल्ली में इतने बिहारी है कि अगर वे एक दिन काम बंद कर दें तो देश की राजधानी ठप पड़ जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हम भूटान गए थे वहां लोग पूछने लगे आपने बिहार में ऐसा क्या कर दिया है कि अब बिहारियों ने आना बंद कर दिया है। 


नीतीश कुमार ने MIGRATION POLITICS पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं तो सोच रहा हूं कि बिहार के युवाओं को अब जापानी लैग्वेंज का कोर्स करवाएं ताकि बिहार के युवा जापान जाकर वहां बेहतर काम पा सकें। इसके लिए उन्होनें अपनी जापान यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैनें अपनी जापान यात्रा में महसूस किया है वहां कि ज्यादातर आबादी बूढ़ी हो चुकी है वहां युवा शक्ति की जरूरत है, बिहारी टैलेंट अगर वहां पहुंच जाए तो कायाकल्प किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि इसी तरह अमेरिका में भी बिहारियों की भरमारहै।


वहीं सीएम ने कहा कि देश की अर्धसैनिक बलों में बिहारी युवक शान के साथ काम कर रहा है। उन्होनें सीआईएसएफ का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो में तैनात ज्यादातर सीआईएसएफ जवान आपको बिहार के ही मिलेंगे। ऐसे में मुझे बिहारियों पर गर्व होता है। नीतीश कुमार ने कहा बेहतर नौकरियों के लिए बाहर जाने में बुराई ही क्या हैं लेकिन विपक्ष को इसमें भी केवल पॉलिटिक्स ही नजर आता है। क्या ज्ञान है, कैसी बुद्धि है ?