काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jul 2020 06:57:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के सुर एक हो गये हैं. दोनों ने चुनावी तैयारियों में लगे नीतीश कुमार को घेरा है. अब सवाल ये उठ रहा है कि दोनों के सुर क्या बिहार में एनडीए का राग बिगाड़ने वाला है.
तेजस्वी ने चिराग पासवान की खबर को ट्वीट किया
दरअसल कल दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक हुई थी. बैठक में चिराग पासवान ने कहा था कि बिहार में अभी चुनाव कराने का सही वक्त नहीं है. बिहार में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है. लिहाजा सरकार और सारे प्रशासनिक तंत्र को सबसे पहले कोरोन से निपटने और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिये.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज चिराग पासवान के इसी खबर को ट्वीट किया है. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार ज्वालामुखी के दहाने पर बैठा है. आने वाले दिनों में कोरोना के कारण बिहार में असंख्य लोगों के मरने की आशंका है. इसके लिए नीतीश सरकार की लापरवाही जिम्मेवार है. नीतीश सरकार ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है.
तेजस्वी-चिराग दोनों ने की चुनाव स्थगित करने की मांग
बिहार में चुनाव स्थगित करने पर तेजस्वी प्रसाद यादव और चिराग पासवान के सुर एक हो गये हैं. ये सुर उस राग और ताल से अलग है जो बीजेपी और जेडीयू मिलकर गा रहे हैं. बिहार में कोरोना के भीषण खतरे के बीच बीजेपी और जेडीयू दोनों चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं. बीजेपी ताबड़तोड़ वर्चुअल रैली कर रही है. उधर नीतीश कुमार की पार्टी JDU भी इसी रास्ते पर है.
जबकि तेजस्वी प्रसाद यादव और उनकी पार्टी लगातार ये कह रही है कि बिहार में फिलहाल चुनाव कराने का माकूल समय नहीं है. बिहार में कोरोना का विस्फोट हो चुका है और इसका परिणाम बहुत बुरा होने जा रहा है. अब चिराग पासवान ने भी वहीं बातें कहीं. कम से कम इस मसले पर दोनों के सुर एक हो गये हैं.
चुनाव स्थगित करने का दबाव बढा
बिहार में चुनाव स्थगित करने की आरजेडी की मांग का पहले जेडीयू-बीजेपी नोटिस नहीं ले रहे थे. लेकिन अब उनकी सहयोगी पार्टी ने ऐसी ही मांग कर दी है. जाहिर है सरकार पर दबाव बढेगा. दरअसल नीतीश कुमार और बीजेपी दोनों कोरोना के दौर में ही बिहार में चुनाव कराने को बेताब है. उन्हें लग रहा है कि इस माहौल में चुनाव हुआ तो आरजेडी-कांग्रेस जैसी पार्टियां चुनाव अभियान में उनके सामने टिक नहीं पायेंगी. ऐसे में वे आराम से चुनाव निकाल ले जायेंगे.
क्या आगे भी मिलेंगे तेजस्वी और चिराग के सुर
ये जगजाहिर है कि चिराग पासवान नीतीश कुमार से बेहद नाराज हैं. वे इसे जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. चिराग पासवान अपनी पार्टी को नये गठबंधन से लेकर अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कह चुके हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बिहार में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की जोड़ी बन सकती है. दोनों के बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन राजनीति में संभावनायें कभी खत्म नहीं होती.