Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 May 2024 06:43:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है। कहा है कि यदि हमसे ज्यादा नौकरी नरेंद्र मोदी दिये होंगे तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे। हमने 17 महीने में जो काम किया है वो नरेंद्र मोदी दस साल में भी नहीं कर पाएं हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 25 करोड़ नौजवान प्रधानमंत्री के शासनकाल में ओवर एज हो गये हैं। अब वो कहां नौकरी ढूंढेंगे। उनकी नौकरी की उम्र चली गयी है। लेकिन इस पर मोदी जी नहीं बोलेंगे। तेजस्वी बेरोजगार रहे ना रहे यह महत्व नहीं रखता..महत्व यह रखता है कि देश के नौजवानों को नौकरी क्यों नहीं मिली? बिहार में कारखाना दस साल में एक भी क्यों नहीं खुला? एक भी चीनी मिल क्यों नहीं खुला? जिसका चीनी का चाय प्रधानमंत्री को पीना था। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया? किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई? सिलेंडर का दाम 400 से 1200 क्यों हो गया? पेट्रोल और डीजल के दाम सौ के पार कैसे हो गया? हर चीज की कीमत बढ़ती चली गयी। तेजस्वी ने पूछा कि कोई एक स्कीम बताएं जिससे देश के नौजवानों को लाभ हुआ हो।
तेजस्वी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी महंगाई का 'म' गरीबी का 'ग' और बेरोजगारी का 'ब' नहीं बोलते है। नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने लिए बिहार आते हैं। वो कभी बिहार के लिए नहीं आए। जबकि इसी बिहार ने दस साल में उन्हें सबकुछ दे दिया। ें 2014 में 31 सांसद दिया और 2019 में 39 सांसद दिया। बिहार में 17 साल से उनकी सरकार है और केंद्र में 10 साल से उनकी सरकार है लेकिन बिहार के लोगों को ना तो हक मिला और ना ही सम्मान मिल पाया है।
तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के बाद बिहार को मोदी जी भूल जाते हैं। बाढ़ उत्तर बिहार की सबसे बड़ी समस्या है। यह इंटरनेशनल इशू है बावजूद एक मिनट भी उन्होंने इस विषय में नेपाल के पीएम से बात नहीं की। नेपाल से बिहार की इस समस्या के बारे में बात किये होते तो आज बाढ़ की समस्या सुलझ जाती लेकिन इन विषयों पर चर्चा करने के बजाये आप कहेंगे कि तेजस्वी बेरोजगार हो जाएगा..आरजेडी की परिभाषा देने लगेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी तो बेरोजगारी का बाप और महंगाई की मां है। इस पर मोदी जी बोले ना। आपको दस साल से जनता मौका दे रही है लेकिन आपने वादा पूरा नहीं किया। इससे लोगों की उम्मीदें कम होती है। हमको 17 महीना मौका मिला तो हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिये। 3 लाख प्रक्रियाधीन करवाके आए साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया। हमलोगों ने मानदेय दोगुना कराया और आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत किया। यहां तक कि जातीय आधारित गणना भी कराया आईटी पॉलिसी स्पोर्ट्स और टूरिज्म पॉलिसी बनवाया। इस पर पीएम का मुंह नहीं खुलता कि तेजस्वी ने 17 महीने में इतना काम किया। जो दस साल उन्होंने नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि हम पीएम मोदी को खुली चुनौती देते हैं कि तेजस्वी से ज्यादा नौकरी दिये होंगे तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे।