‘पिता चाहते हैं कि बेटा जल्दी मुख्यमंत्री बने.. चाचा गद्दी कब..’, तेजस्वी को लेकर नीतीश के बयान पर BJP का तंज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Oct 2023 02:23:08 PM IST

‘पिता चाहते हैं कि बेटा जल्दी मुख्यमंत्री बने.. चाचा गद्दी कब..’, तेजस्वी को लेकर नीतीश के बयान पर BJP का तंज

- फ़ोटो

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इशारों में अपना उत्तराधिकारी बताकर एक बार फिर बिहार की सियासत को गर्म कर दिया है।बीजेपी ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर lतीखा तंज किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार द्वारा अपना बच्चा कहने पर निशाना साधा है।


दरअसल, रविशंकर प्रसाद महासप्तमी के मौके पर पटना के डाकबंगला स्थित पूजा पंडाल में माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे सीएम नीतीश कुमार बयान से जुड़ा सवाल पूछा तो पहले तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन बाद में बोले कि कौन किसका बच्चा है और कौन किसका पिता है, ये तो बिहार का राजनीति में खूब चलता रहता है। लालू यादव की अपेक्षा है कि उनका बेटा तेजस्वी जल्द से जल्द बिहार का मुख्यमंत्री बन जाए लेकिन तेजस्वी के चाचा नीतीश भतीजे के ले कब गद्दी छोड़ते हैं यह देखना होगा।


बता दें कि पटना में शनिवार को श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह में हिस्सा लिया और इसके बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे मोतिहारी में दिए गए बीजेपी से दोस्ती वाले बयान के बारे में सवाल किया गया तब इस पर नीतीश ने सफाई दी और कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाया गया है। इसके बाद नीतीश ने मीडिया के सामने ही अपने बगल में खड़े डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखा और कहा कि ये बच्चा ही हम लोग का सबकुछ है। हम साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं। अब इन्हीं के लिए सबकुछ करना है।