तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव को फिर से छात्र RJD की कमान, विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को एकजुट करेंगे

1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 May 2020 08:02:38 AM IST

तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव को फिर से छात्र RJD की कमान, विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को एकजुट करेंगे

- फ़ोटो

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले छात्र आरजेडी की कमान एक बार फिर से तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव के हाथों में दे दी गई है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए आकाश यादव को जिम्मेदारी दी है। तेज प्रताप यादव ने खुद आकाश यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा है। 



बता दें कि आकाश यादव इसके पहले भी छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों में छात्र आरजेडी  संगठन को  मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई थी.लेकिन बीच के दिनों में वह पद से हटा दिए गए थे. अब एक बार फिर से आकाश यादव की वापसी हुई है और उन्हें छात्र आरजेडी की कमान दी गई है।

तेजप्रताप यादव  ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद वे अपने तेजनीति कार्यक्रम को लेकर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ जनता के बीच जायेगे और लालू यादव के विचारों को सबके सामने रखेगे।इस दौरान वे और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव रोजाना ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये अपने कार्यकर्ताओं एव आम जनता से रूबरू होंगे एव उनकी समस्याओं को जानेगे।