1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Dec 2024 12:21:03 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : बिहार के वैशाली से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आया है। जहां एक युवक पर चोरी का आरोप लगा उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसके बाद युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स को कुछ लोग सड़क पर दौड़ा कर पकड़ते हैं और फिर उसकी पिटाई की जाती है। घटना महुआ की बताई जा रही है। इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार इस युवक पर एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चुराने का आरोप है। लोगों का कहना है कि युवक को मोबाइल चुराते रंगेहाथ पकड़ा गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस वक्त इस शख्स की पिटाई की गई है उस वक्त वहां काफी भीड़ लगी है। सड़क पर आम लोग गुजर रहे हैं। कई लोग रुक कर इस युवक की पिटाई भी देख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चार-पांच लोगों ने सड़क पर इस चोर की जमकर पिटाई की है। उसे सड़क पर इधर से उधर दौड़ाया गया था। इसके बाद युवक को महुआ थाने के हवाले कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की है। लोगों का दावा है कि चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें नजर आ रहा है कि यह शख्स मोबाइल दुकान के अंदर मौजूद है। घटना के समय कुछ अन्य लोग भी दुकान में मौजूद हैं। अचानक यह शख्स दुकान में रखा एक मोबाइल चुरा लेता है। बहरहाल इस घटना के बाद अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।