Bihar Police: बिहार में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए विशेष आवासीय विद्यालय, सरकार ने दी मंजूरी; जल्द शुरू होगा निर्माण बाइक का क्लच प्लेट नहीं बदलने से गुस्साए दूधवाले ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, खुद पर दूध डालकर लगा सड़क पर लेटने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्पा की आड़ में फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था पूरा धंधा Bihar Crime News: बिहार में आभूषण दुकान से 40 लाख की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार Bihar News: ASAP के सदस्यों ने स्पीकर नंदकिशोर यादव से की मुलाकात, PU को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग Bihar News: ASAP के सदस्यों ने स्पीकर नंदकिशोर यादव से की मुलाकात, PU को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी खेल, फरसा से काट कर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी Bihar News: बिहार के सभी 38 जिलों के शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने दी मंजूरी
1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Jul 2021 06:55:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने की नीतीश कुमार के दावे की 10 दिनों में ही पोल खुल गयी है. बिहार में टीकाकरण की जो रफ्तार पहुंच गयी है उससे 6 करोड़ टीकाकरण में 6 साल लग सकते हैं. सूबे में वैक्सीनेशन का आलम तो ये है कि बुधवार को 9 जिलों में किसी को भी टीका नहीं लगा. 4 जिलों में दस से भी कम वैक्सीन दिये गये. बुधवार की रात राज्य सरकार ने जो आकंडा जारी किया उसके मुताबिक एक दिन में सिर्फ 31 हजार 765 टीके लगाये गये.
वैक्सीन की भारी किल्लत
बिहार में पिछले कई दिनों से वैक्सीन की भारी किल्लत है. बुधवार की रात सरकार ने कोविन पोर्टल पर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक पूरे बिहार में सिर्फ 31 हजार 675 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सका. दूसरे जिलों की बात छोडिये पटना में भी कई सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं था. बुधवार को बिहार में सिर्फ 769 सेंटर पर वैक्सीन दिया गया.
नीतीश के दावों की खुल रही पोल
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने पिछले 21 जून को बिहार में कोरोना के वैक्सीनेशन का महाभियान शुरू किया था. सरकार ने दावा किया था कि अगले 6 महीने में बिहार में 6 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया जायेगा. इस हिसाब से हर रोज 3 लाख 30 हजार लोगों को वैक्सीन देना होगा. लेकिन जब से ये महाभियान शुरू हुआ तब से बिहार में वैक्सीनेशन की स्थिति औऱ खराब होती दिख रही है. पिछले चार दिनों में बिहार में सिर्फ ढाई लाख लोगों को वैक्सीन दिया गया है.
कोविन पोर्टल पर जो आंकड़ा दिया गया है उसके मुताबिक बुधवार को नौ जिलों में एक भी व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं किया गया. इन जिलों में दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, सीतामढी, लखीसराय ,गोपालगंज, खगड़िया, शेखपुरा और अरवल शामिल हैं. 4 ऐसे जिले हैं जहां दस लोगों से भी कम को टीका दिया गया. कोविन पोर्टल के आंकड़े के मुताबिक मुंगेर में सिर्फ दो लोगों का वैक्सीनेशन हुआ तो शिवहर और मधेपुरा में छह औऱ भोजपुर में सिर्फ नौ लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
बिहार के छह जिले ऐसे रहे, जहां सौ से भी कम लोगों को वैक्सीन दिया गया. सहरसा में सिर्फ 17 लोगों को टीका दिया गया तो भागलपुर औऱ किशनगंज में 30-30 लोगों को. सुपौल में 45, नवादा में 77 और वैशाली में सिर्फ 98 लोगों का टीकाकरण किया जा सका. सबसे ज्यादा टीकाकरण पटना में हुआ. बाकी जिलों का हाल ये था कि दूसरे नंबर पर पूर्णिया में 3 हजार 873 लोगों को टीका दिया गया. बाकी किसी जिले में 3 हजार टीकाकरण भी नहीं हो पाया.
राजधानी पटना में भी वैक्सीन की किल्लत बनी रही. पटना के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम नहीं हुआ. बुधवार की रात तक के आंकडो के मुताबिक पटना में लगभग 20 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया. पटना के अलावा किसी जिले में 4 हजार टीका भी नहीं दिया जा सका.