1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 May 2024 02:10:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधान परिषद के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कुछ महीने पहले ही कर दी गई थी और उसी दिन चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत सभी 11 निर्विरोध विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया। इसके बाद इन सभी 11 विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय किया गया है।
दरअसल, देश के अंदर लोकसभा का चुनाव चल रहा है और सात चरणों में मतदान होना है। जिसमें दो चरणों का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण का मतदान आगामी 7 मई को होना है और अब इसी दिन नवनिर्वाचित विधान पार्षद आगामी 7 मई को शपथ लेंग। इसमें सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी समेत सभी 11 विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा।
मालूम हो कि भाजपा से मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ. लाल मोहन गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं, जदयू से नीतीश कुमार, खालिद अनवर एवं हम की ओर से संतोष सुमन विजयी घोषित किए गए हैं। इसके अलावा विपक्ष की तरफ से राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और माले से शशि यादव विधान परिषद सदस्य चुने गए हैं।