ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

DELHI NEWS: एग्जाम को टालने के लिए भाई-बहन ने दी 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, परीक्षा की तैयारी नहीं थी इसलिए उठा लिया यह कदम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Dec 2024 02:45:49 PM IST

DELHI NEWS: एग्जाम को टालने के लिए भाई-बहन ने दी 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, परीक्षा की तैयारी नहीं थी इसलिए उठा लिया यह कदम

- फ़ोटो

DESK: दिल्ली के 3 स्कूलों में बम की धमकी वहां पढ़ने वाले दो छात्रों ने दी थी। दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने बताया कि उन्होंने ई-मेल के जरिए 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी थी। वे चाहते थे कि एग्जाम टाल दिए जाएं। 


पुलिस को दोनों भाई बहनो ने बताया कि उन्होंने एग्जाम की तैयारी नहीं की थी। ऐसे में वे एग्जाम को टालना चाहते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र-छात्रा को काउंसिलिंग के बाद छोड़ दिया गया। इन दोनों रिश्ते में भाई-बहन भी है। 17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित 3 स्कूलों में बम होने की धमकी भेजी गई थी। इसमें 72 घंटों के भीतर 85 लाख रुपए भेजने की भी बात कही गई थी। लिखा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा। 


बता दें कि दिल्ली में इस साल मई से लेकर अब तक 50 बम की धमकियां भेजी गई हैं। इसमें सिर्फ स्कूल ही नहीं अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं जिसे बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इसी महीने 4 बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। 17 दिसंबर की घटना के अलावा 9 दिसंबर को 44 स्कूलों, 13 दिसंबर को 30 स्कूलों और 14 दिसंबर को 8 संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 14 दिसंबर को धमकी में सुसाइड बॉम्बर होने की बात कही गई थी। 


13 दिसंबर को 30 स्कूलों को ईमेल में लिखा गया कि पेरेंट्स मीटिंग में विस्फोट होगा। लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला। 13 दिसंबर को पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल में सुबह 6:23 बजे, DPS अमर कॉलोनी में सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में सुबह 8:30 बजे फोन आए थे। जिसके बाद जांच के लिए टीम पहुंची लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 


दिल्ली के 44 स्कूलों को 9 दिसंबर की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।


दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे छात्रों, अभिभावकों और प्रशासन में चिंता का माहौल है। हाल ही में 17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी में 72 घंटों के भीतर 85 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, और ऐसा न करने पर बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को खुलासा किया कि इन धमकियों के पीछे उन्हीं स्कूलों में पढ़ने वाले दो छात्र, जो रिश्ते में भाई-बहन हैं उन्ही का हाथ था। 


पुलिस की काउंसलिंग के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने परीक्षा टालने के लिए ईमेल के माध्यम से बम की धमकी भेजी थी। क्योंकि उन्होंने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी। उन्हें यह विचार पहले हुई घटनाओं से मिला था। चूंकि दोनों नाबालिग छात्र थे, इसलिए काउंसलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।