1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 May 2022 10:56:25 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: खबर वैशाली की हैं जहां सलहा चौक के पास बीते दिन यानि रविवार की देर रात ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी है। दोनों घायलों को जंदाहा के एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान सहदेई ओपी के चकवा सहदेई बाजितपुर निवासी नंदकिशोर गिरी का 22 वर्षीय बेटे सतेंद्र गिरी के रूप में की गई है। अन्य दो जख्मी युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग निवासी रघुनाथ गिरी की बेटे रीतेश गिरी और रमेश गिरी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि सतेंद्र की बहन की शादी बीते 18 मई को थी। इसमें शामिल होने के लिए दोनों जख्मी युवक अपने बुआ के घर सहदेई के चकवा आए थे। शादी खत्म होने के बाद रविवार को सतेंद्र अपने दोनों ममेरा भाई को उसके घर छोड़ने समस्तीपुर जिले के रायपुर बुजुर्ग अपने बाईक से जा रहा था। इसी दौरान जंदाहा थाने के सलहा चौक के पास समस्तीपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस भाषण टक्कर में बाइक चला रहे सतेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों ममेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जप्त कर लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।