Bihar Crime News: बिहार में बालू माफिया के हौसले बुलंद, NGT की रोक के बावजूद अवैध खनन जारी; पुलिस और माफिया के बीच टकराव टला पुलिस संघ के पूर्व नेता इस बार फंसे...जा सकती है नौकरी ! निलंबन के बाद SP ने शुरू कराई विभागीय जांच, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाने का खेल उजागर Bihar Crime News: पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप, पटना में जमीन कब्जा करने के लिए दे रहे धमकी Bihar Crime News: पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप, पटना में जमीन कब्जा करने के लिए दे रहे धमकी Dr. APJ Abdul Kalam Biopic: धनुष निभाएंगे 'मिसाइल मैन' का रोल, लोगों ने कहा "लाजवाब कास्टिंग इसे कहते हैं" Lift scam robbery : दिल्ली से कमाकर लौटे लिफ्ट लेकर अपने ही राज्य बिहार में लुटे गए, पुलिस ने भी थानों के लगवाए चक्कर Bihar Crime News: बिहार का रंगबाज मुखिया अरेस्ट, नाबालिग लड़की के अपहरण और छेड़खानी के मामले में एक्शन Bihar Crime News: बिहार का रंगबाज मुखिया अरेस्ट, नाबालिग लड़की के अपहरण और छेड़खानी के मामले में एक्शन Bihar News: बिहार में मोबाइल की फ्लैश लाइट में परीक्षा देते दिखे परीक्षार्थी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: बिहार में मोबाइल की फ्लैश लाइट में परीक्षा देते दिखे परीक्षार्थी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Aug 2021 01:09:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के 5 सीनियर आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद और मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ये अधिकारी प्रशिक्षण लेंगे. इन 5 अधिकारियों में दो आईजी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
बिहार गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 1998 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर और मगध रेंज के आईजी अमित लोढ़ा और 2003 बैच के आईपीएस विजय कुमार वर्मा अगले महीने 6 सितंबर से 11 सितंबर तक लगभग एक सप्ताह के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित जॉइंट सिबिल मिलिट्री (जेसीएम) ट्रेनिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं.
इनके अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीआईजी क्षत्रनील सिंह, वितंतु और तकनीकी सेवा के डीआईजी अनसुइया रणसिंह साहू और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे डीआईजी रैंक के अधिकारी मोहम्मद शफीउल हक़ 27 सितंबर से 22 अक्टूबर तक होने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में होने वाले मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने जा रहे हैं. आपको बता दें कि क्षत्रनील सिंह सिंह 2005 बैच, अनसुइया रणसिंह साहू 2006 बैच और मोहम्मद शफीउल हक़ 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मोहम्मद शफीउल हक़ को हाल ही में मुंगेर के डीआईजी के पद से हटाया गया था, जो विदाई कार्यक्रम में काफी दुःखी हुए थे.
आपको बता दें कि कल से बिहार के 10 आईपीएस अधिकारी 40 दिन के लिए ट्रेनिंग पर जा चुके हैं. राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 23 अगस्त से 1 अक्टूबर तक 42वां इंडक्शन में ये अधिकारी प्रशिक्षण लेंगे. इन 10 अधिकारियों में आठ एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में प्रमोशन देकर बीपीएस से आईपीएस बनाया गया है.
गृह विभाग के आरक्षी शाखा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोमोशन पाने वाले 10 आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में 40 दिन के लिए जाना था. ये अफसर 23 अगस्त से यानी कल से 1 अक्टूबर तक 42वां इंडक्शन में ट्रेनिंग लेंगे. इनमें शिवहर के एसपी संजय भारती का भी नाम शामिल हैं. संजय के जाने के बाद सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय को शिवहर पुलिस कप्तान का एडिशनल चार्ज दिया गया है. मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी राजेश कुमार और दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद भी प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं.
एसपी संजय भारती के अलावा कमजोर वर्ग की एसपी वीणा कुमारी, निगरानी के एसपी मो. सैफुर्रहमान, ईओयू के एसपी पंकज कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार में संयुक्त सचिव चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, विशेष शाखा के एसपी हरि मोहन शुक्ला, पटना नगर निगम की अपर आयुक्त शीला ईरानी और राज्यपाल के एडीसी बलिराम कुमार चौधरी प्रशिक्षण पर जाने वाले हैं. बलिराम चौधरी की अनुपस्थिति में एआईजी (आई) सुनील कुमार एडीसी के प्रभार में रहेंगे.
गौरतलब हो कि इनमें से 5 ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पिछले साल 1 दिसंबर को आईपीएस कैडर में प्रोन्नति मिली थी. संजय भारती, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, हरि मोहन शुक्ला, शीला ईरानी और बलिराम कुमार चौधरी बिहार पुलिस सेवा के 42वीं बैच के अधिकारी थे. इनके साथ राज्यपाल के तत्कालीन एडीसी राकेश दुबे को भी आईपीएसमें प्रोन्नति दी गई थी, जो अभी बालू के अवैध खनन मामले में सस्पेंड चल रहे हैं. इन्हें भोजपुर का एसपी बनाया गया था लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें निलंबित कर दिया. इस मामले में तक़रीबन 4 दर्जन अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी.
पिछले साल 1 दिसंबर को जब 8 अधिकारी को आईपीएस बनाया गया था. तब इस लिस्ट में एकमात्र शीला ईरानी ही महिला के रूप में शमिल थीं. तब भी शीला ईरानी पटना नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभाल रही थीं. जबकि राकेश दुबे राज्यपाल के आदिकी थे, जो अब बलिराम चौधरी हैं. यहां आने से पहले बलिराम चौधरी सहरसा में एएसपी थे. इनके अलावा हरि मोहन शुक्ला कटिहार में एएसपी, संजय भारती फुलवारीशरीफ के डीएसपी और चंद्र शेखर प्रसाद विद्यार्थी पटना में एएसपी थे.
उधर गृह विभाग के आरक्षी शाखा की ओर से जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके मुताबिक होमगार्ड और अग्निशमन के महासमादेष्टा जितेंद्र मिश्रा को डायरेक्टर सह अग्निशमन पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गौरतलब हो कि डीआईजी रैंक के अफसर जितेंद्र मिश्रा बिहार कैडर के 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.