1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 May 2024 01:22:39 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार के जमुई से एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवती भी बुरी तरह से घायल हो गई है। इस हादसे का शिकार बाइक सवार युवक-युवती बन गए। जो रिश्ते में भाई-बहन बताए जाते हैं। बताया जाता है कि एक ट्रक ने दोनों बाइक सवार को रौंद दिया है। जिससे युवक की मौत हो गयी है जबकि युवती जख्मी है। स्थानीय लोगों ने जख्मी युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। एक तरफ जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए यह युवक उसे बाइक से ले जा रहा था और हादसे में अपनी जान गंवा बैठा।
मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिला स्थित लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिनहरा बाजार में गुरुवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवती घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर प्रखंड के घोरलाही गांव निवासी युवक पुष्कर कुमार अपनी चचेरी बहन विभा कुमारी को परीक्षा दिलाने बाइक से ले जा रहा था।
इसी क्रम में जिनहरा बाजार में ट्रक की चपेट में उसकी बाइक आ गयी। जहां ट्रक से रौंदे जाने पर घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। जबकि उसकी बहन विभा कुमारी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। इसकी सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।