1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 22 Aug 2024 12:56:40 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के NH 31 के पास राजा पेट्रोल पंप के निकट ट्रक-ट्रैक्टर और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई है। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, घटना की सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी शाहपुर कमाल थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।