BIHAR NEWS : सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने आए दो दोस्तों की मौत, इलाके में मातम का माहौल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Dec 2024 11:23:07 AM IST

BIHAR NEWS : सड़क हादसे में पॉलिटेक्निक की परीक्षा देने आए दो दोस्तों की मौत, इलाके में मातम का माहौल

- फ़ोटो

KAIMUR : बिहार के सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला कैमूर जिले से निकलकर सामने आया है। जहा मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव के पास पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर वापस लौट रहे दो दोस्तों के बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।


जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस शव को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लेकर आई जहां कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद शव की पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है। 


मृतक की पहचान भोजपुर जिला के पिरो थाना क्षेत्र के बरसी गांव के स्वर्गीय रमेश सिंह के 24 वर्षीय पुत्र आकाश सिंह के रूप में हुई है। वही दूसरे युवक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव के प्रभु राम गुप्ता के 23 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार होकर कटरा कला आए थे जहां पॉलिटेक्निक की परीक्षा दे कर वापस गांव लौट रहे थे। तभी यह घटना घटी है। वहीं मृतक आकाश के माता-पिता की एक्सीडेंट में तीन माह पहले ही मौत हो चुकी है। आकाश की मौत हो जाने के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 


मृतक आकाश के चाचा जितेश कुमार सिंह ने बताया मेरा भतीजा पॉलिटेक्निक का परीक्षा देने के लिए अपने गांव से कैमूर जिले के मोहनिया आया हुआ था। एग्जाम देकर बाइक से गांव जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे इसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हम यहां पर पहुंचे हुए हैं।मृतक के बड़े भाई सतीश राज ने बताया सूचना मिला कि कटरा कला के पास मेरे भाई का एक्सीडेंट हुआ है, अज्ञात वाहन की टक्कर से। यह लोग पॉलिटेक्निक का एग्जाम देकर घर जा रहे थे तभी यह घटना हुई है।