कुएं की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत, जहरीली गैस से मौत की आशंका

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 14 Jul 2019 09:18:00 PM IST

कुएं की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत, जहरीली गैस से मौत की आशंका

- फ़ोटो

MUNGER : एक कुएं की सफाई करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई है.  बताया जा रहा है कि कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस निकलने के कारण दोनों की मौत हुई है. स्थानीय लोग और प्रशासन की मदद से दोनों के शव को निकालने की कोशिश की जा रही है. पूरी घटना जिले के सग्रामपुर थाना इलाके के बहियार की है. जहां दो मजदूर सफाई करने के लिए एक कुएं में उतरे थे. कुएं की सफाई का काम चल रहा था. दोनों मजदूर सफाई में जुटे थे. सफाई के दौरान ही कुएं से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. जिसके कारण एक के बाद एक दोनों मजदूरों की मौत हो गई. घटना के बाद कुएं के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आननफानन में पुलिस को घटना की खबर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग दोनों मजदूर के शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.