यू-टर्न बाबू? नीतीश बोले-विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम लोग कहां कभी छोड़े हैं, वो तो मंत्री जी ने ऐसे ही बोल दिया होगा

यू-टर्न बाबू? नीतीश बोले-विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम लोग कहां कभी छोड़े हैं, वो तो मंत्री जी ने ऐसे ही बोल दिया होगा

PATNA: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर JDU ने फिर से यू टर्न मार लिया है। दो दिन पहले नीतीश कुमार की कोर टीम के सदस्य और सूबे के मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी औऱ सरकार अब केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं करेगी। आज नीतीश बोले-मंत्री जी ने ऐसे ही बोल दिया होगा। हम लोग विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कैसे छोड़ देंगे?


केंद्र जो भी फैसला ले हम मांग करते रहेंगे

विशेष राज्य के दर्जे को लेकर आज पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा था नीतीश बोले...“विशेष दर्जा देने की मांग हम लोग आज से कर रहे हैं? हमारी तो शुरू से मांग रही है. वो तो मंत्री जी ने अपने तरीके से बोल दिया होगा कि इतना दिन से मांग कर रहे हैं लेकिन नहीं मिला तो अब मांग नहीं करेंगे. लेकिन हमलोग की मांग है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाये. हम लोग इस मुद्दा को कहां और कब छोड़े हैं. छोड़ने की बात ही नहीं है.”


नीतीश ने कहा कि इस मसले पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है, वह जो भी फैसला ले. लेकिन उनकी ये मांग बनी रहेगी. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस का राज था तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए कमेटी बनायी गयी थी. उसकी रिपोर्ट भी आयी थी लेकिन उनलोगों ने कोई फैसला नहीं लिया. 


गौरतलब है कि दो दिन पहले बिहार के योजना विकास और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी और सरकार बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते करते थक चुकी है. इसलिए अब ये मांग नहीं की जायेगी. मंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार बिहार को विशेष मदद तो दे.