TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा GOLD ROBBERY : करोड़ों का सोना लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Crime News: संपति के लिए हैवान बना रिटायर्ड DSP का परिवार, बेटे और पत्नी ने पार की बर्बरता की सारी हदें AMIT SHAH : कभी पटना हाईकोर्ट के जज रहे इस शख्स ने दो साल तक चलाया था अमित शाह के बेल पर सुनवाई, गृह मंत्री ने खुद बताई पूरी कहानी Upcoming SUVs India: लॉन्च होते ही भारत की सड़कों पर तहलका मचाएंगी ये 5 SUVs, खरीदने वालों की लगने वाली है लंबी कतार TEJASHWI YADAV : इंजिनियर विनोद राय मामले में तेजस्वी का बड़ा दावा,कहा - दो मंत्रियों की लड़ाई के कारण पड़ी EOU की रेड Hartalika Teej 2025: कल है हरितालिका तीज व्रत, इस बार बन रहे हैं दुर्लभ योग; जानें... पूजा का सही तरीका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 Jun 2023 10:43:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो उत्तर प्रदेश में अपना दम दिखाने जा रहे हैं। अयोध्या के हनुमानगढ़ी में वीआईपी बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता इस आयोजन में शामिल होंगे। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि 2 जुलाई को इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा। इस आयोजन के जरिए वीआईपी उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।
दरअसल, विकासशील इंसान पार्टी की नजर अब उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और सभी बूथ तक अपनी क्षमता बढ़ाने पर है। यही कारण है कि वीआईपी उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को और मजबूत करने में जुटी है। इसी के मद्देनजर वीआईपी का एक कार्यकर्ता सम्मेलन दो जुलाई को अयोध्या के हनुमानगढ़ी में आयोजित की जाएगी, जिसमे वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में अयोध्या के साथ ही आसपास के जिलों जैसे अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और बस्ती के कार्यकर्ता और वीआईपी पार्टी के नेता शामिल होंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन तारा जी रिसॉर्ट, देवकली बाईपास में आयोजित होगा। सम्मेलन की तैयारी में जुटे उत्तर प्रदेश कमिटी के उपाध्यक्ष अतुल गौड़ ने बताया कि वीआईपी की नीतियों को गांव -गांव तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता लगातार कार्य कर रहे हैं। पार्टी को उम्मीद है कि इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं की सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि इन चारों जनपद के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज बनकर उनके अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ रही है और इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने के लिए हम सभी को संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार के आलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश में लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी है।