ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

यूपी में मिल रहे समर्थन से गदगद हुए मुकेश सहनी, बोले- निषादों में हनुमान जैसी शक्ति.. बस पहचानने की जरुरत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Sep 2023 05:15:36 PM IST

यूपी में मिल रहे समर्थन से गदगद हुए मुकेश सहनी, बोले- निषादों में हनुमान जैसी शक्ति.. बस पहचानने की जरुरत

- फ़ोटो

CHANDAULI/PATNA: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में उत्तर प्रदेश में हैं। रविवार को उनकी संकल्प यात्रा चंदौली पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों के खासकर महिलाओं और युवाओं के मिल रहे समर्थन से उत्साहित सहनी ने कहा कि निषाद के पास हनुमान जैसी शक्ति है, बस उसे पहचानने की जरूरत है।


सहनी ने बिना किसी का नाम लिए उत्तर प्रदेश के कथित निषाद नेता संजय निषाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों ने जिसे यूपी में नेता बनाया उनके लिए नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ भगवान हैं, लेकिन हमे ऐसा भगवान नहीं चाहिए जो हमें देखे ही नहीं। आज यूपी की हालत यही है।


उत्तर प्रदेश के चंदौली स्थित बिलारीडीह में 'निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा' के तहत विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आज वे अगर नेता बने हैं तो लोगों के समर्थन से बने हैं। उन्होंने लोगों से मिल रहे समर्थन के लिए आभार जताया। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए सहनी ने कहा कि सरकार का काम मंदिर बनाना नहीं है, यह काम समाज का है। सरकार का काम स्कूल, अस्पताल बनाना है, जिसमे गरीब के बच्चे जा सके।


इस दौरान सहनी ने समाज के लिए संघर्ष करने और आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए उपस्थित हजारों लोगों के हाथ में गंगाजल देकर संकल्प करवाया। उन्होंने लोगों से भी गांव-गांव में पहुंचकर अन्य लोगों को भी  संकल्प करवाने का आह्वान किया।वीआईपी नेता ने यहां श्री शिव गोरक्षनाथ पूर्वज (पितृ) मुक्ति धाम में महादेव की पूजा-अर्चना की और देश, प्रदेश की तरक्की की कामना की। 


यहां से यह यात्रा रोहड़ा,  सकलडीहा होते हुए कमालपुर पहुंची। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली, पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण मिल सकता है, तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं? 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि अब निषाद का वोट न बिकेगा न इन्हें अब बरगलाया जा सकता है। 


उन्होंने निषादों के लिए आरक्षण को अधिकार बताते हुए कहा कि मैं किसी के आरक्षण का विरोधी नहीं हूं, लेकिन जब प्रधानमंत्री सवर्ण के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दे सकते हैं तो फिर निषादों के गरीबों के लिए आरक्षण क्यों नहीं? उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार निषाद को न आप खरीद सकते हैं न बरगला सकते हैं। इस बार निषाद के बेटों ने संकल्प ले लिया है कि आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं और गठबंधन नहीं तो वोट नहीं और वोट नहीं तो दिल्ली में आपकी सरकार भी नहीं।