वाहन जांच के दौरान एक बैग से 20 लाख कैश बरामद, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम

1st Bihar Published by: Vyom Dipansh Updated Mon, 11 Oct 2021 08:33:16 PM IST

वाहन जांच के दौरान एक बैग से 20 लाख कैश बरामद, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम

- फ़ोटो

NALANDA: 20 लाख कैश के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। वाहन चेकिंग के दौरान इतनी बड़ी रकम एक बैग से बरामद हुआ है। आयकर विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। 


वही हिरासत में लिए गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा की आखिर इतनी बड़ी रकम वह कहां से लाया और इसे लेकर वह कहां जा रहा था?


मिली जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक पर वाहन जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 लाख रुपये के साथ पकड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने रुपए से भरे बैग को बिहार थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वही आयकर विभाग के अधिकारी हिरासत में लिए गये व्यक्ति से पूछताछ में जुटे हैं। 


इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। सदर डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगा। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।