1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Aug 2020 01:53:47 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI : वैशाली में एक बार फिर उस वक्त मानवता शर्मसार हुई जब ईंट चिमनी पास एक पंद्रह वर्षीय बच्चे का शव मिला. मामले की सूचना मिलते ही लोगों का बड़ा हुजूम बच्चे के शव को देखने के लिए उमड़ पड़ा. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना देसरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बच्चे की पहचान देसरी के वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद राजा के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से मामले की पूछताछ करने में जुट गई.
बच्चे के शव की पहचान हो जाने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. बच्चे के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.