वैशाली में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, शराब बनाते दो लोग गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 16 Oct 2022 09:39:18 PM IST

वैशाली में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, शराब बनाते दो लोग गिरफ्तार

- फ़ोटो

VAISHALI: वैशाली में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। शराब बनाते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लालगंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अगरपुर जीए हाई स्कूल के पास शराब की फैक्ट्री चल रही थी। मौके से भारी मात्रा में तैयार शराब और उपकरण बरामद किया गया है। एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को मौके से दबोचा है। ये दोनों लोग शराब का निर्माण कर रहे थे। मौके से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब के साथ इंपीरियल ब्लू ब्रांड की खाली बोतलें भी बरामद की गयी है।


मामले में एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने बताया कि गृहस्वामी घर का मेन दरवाजा बंद कर शराब का निर्माण कर रहा था। सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस छत के सहारे अंदर घुसने का प्रयास की। हालाकि कुछ लोगों पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। 


लेकिन दो लोग जो शराब निर्माण कार्य में लगे थे उन्हें दबोच लिया गया है। शराब को लेकर छापेमारी की खबर फैलते ही धंधेबाज के घर के आसपास हड़कंप मच गया। इस घटना ने ये साफ कर दिया है कि शराब के धंधेबाजों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। हालाकि लालगंज थानेदार अमरेंद्र कुमार एव उनकी टीम शराब मामले में लगातार कारवाई में जुटी हुई है।