1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Fri, 04 Oct 2024 10:00:58 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: वैशाली के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसंत विहार लाइन होटल के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद भाग रहे ट्रक के ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त किया और चालक को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है।
मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी संजय भगत के 28 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक सौरभ कुमार किसी काम से बाजार जा रहा था। पल्सर बाइक पर सवार सौरव जैसे ही हाजीपुर-पटना मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसंत विहार लाइन होटल के पास पहुंचा तब तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर रखा था। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी थी। इस संबंध में औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। ट्रक को जब्त किया गया है वही ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


