ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: केस में लापरवाही पड़ी भारी, जज ने बिहार के दो पुलिस अधिकारियों को 5 घंटे तक हिरासत में रखा; जानिए.. पूरा मामला Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Ara News: समाजसेवी अजय सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो स्मगलर अरेस्ट, कहां होनी थी नशे की खेप की डिलीवरी? Bihar Crime News: युवती के साथ छेड़खानी के बाद भारी बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट; कई थानों की पुलिस पहुंची Bihar Crime News: जन्मदिन पर मिली मौत की सौगात, लव मैरिज करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत; हत्या की आशंका Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस दिन से होगी गर्मी की छुट्टी, इन छात्रों के लिए चलेगा समर कैंप

वज्रपात से बिहार में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग झुलसे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 May 2024 09:03:08 PM IST

वज्रपात से बिहार में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग झुलसे

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन वही तेज आंधी-तूफान और बारिश के दौरान ठनका गिरने से  कुल 6 लोगों की जान चली गयी है। वही कई लोग इस दौरान झुलसकर घायल हो गये हैं। 


बिहार में गुरुवार को आंधी पानी के दौरान ठनका गिरने से महिला समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही कई लोग इसकी चपेट में आने से झुलकर बुरी तरह घायल हो गये जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के नासी टोला गांव में गुरुवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से असलम हुसैन के 14 वर्षीय बेटे साबिर आलम और तैयब हुसैन के 12 वर्षीय बेटे सोनू आलम की मौत हो गई। वही पेड़ के नीचे खड़े दो बच्चे भी झुलस गये। 


बताया जाता है कि चारों बच्चे सुबह में कोचिंग में पढ़कर अपने घर लौट रहे थे तभी वे तेज आंधी और बारिश में फंस गये। चारों बच्चे एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गये। इसी दौरान ठनका पेड़ पर गिर गया। इस हादसे में दो की मौत हो गयी जबकि दो बच्चा बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो का इलाज चल रहा है। 


वही पूर्वी चंपारण के केसरिया स्थित मलाही टोला में भी वज्रपात की चपेट में आने से 19 साल की युवती की मौत हो गयी। उसकी पहचान हरेंद्र राय के पुत्र रिंदु कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जलावन निकालने के लिए वो घर से बाहर निकली थी तभी उसके शरीर पर ठनका गिर गया।


 जबकि खगड़िया के गोगरी थाना क्षेत्र के फुदकीचक बहियार में भी ठनका गिरने से 28 साल के दशरथ महतो की मौत हो गई। मृतक की पहचान फुदकीचक पतरोन गांव निवासी सुनील महतो के बेटे के रूप में हुई है। वही अररिया के सिकटी प्रखंड स्थित बरदाहा में भी ठनका गिरने से 35 साल की महिला की मौत हो गयी। इस दौरान उनके पति भी झुलस गये। मवेशियों के लिए महिला घर से घास लाने के लिए निकली थी तभी यह हादसा हो गया। मृतका की पहचान बरदाहा के रहने वाले बुलानंद चौधरी की पत्नी मणिका देवी के रूप में हुई है। 


जबकि भागलपुर में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी है। इस दौरान एक महिला भी झुलस गई। गुरुवार की सुबह तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी। इसी दौरान नाथनगर में एक युवक पर ठनका गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जबकि इसी दौरान एक महिला भी झुलस कर घायल हो गयी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


मृतक की पहचान नाथनगर थानाक्षेत्र के मथुरापुर निवासी जगदीश मंडल के 17 वर्षीय पुत्र देवनारायण मंडल के रूप में हुई है। मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि देवनारायण गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था। इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 


वहीं राघोपुर गांव निवासी मंजिला देवी ने बताया बहू खुशबू देवी भुट्टा छुड़ाने शाहपुर बहियार गई हुई थी और वहां से लौटने के क्रम में करीब आठ बजे वह ठनका की चपेट में आ गई। इस घटना में बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका इलाज गांव के ही एक क्लीनिक में चल रहा है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नाथनगर अंचलाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत युवक के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा।