1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 20 Jul 2019 06:58:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पश्चिम बंगाल के वर्धमान स्टेशन का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के महान सपूत बटुकेश्वर दत्त के नाम पर किया जाएगा. यह घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की. बटुकेश्वर दत्त की पुण्यतिथि के मौके पर केंद्रीय मंत्री और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पटना के जक्कनपुर इलाके में स्थित उनके घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि वर्धमान बटुकेश्वर दत्त की जन्मस्थली रही है. इस मौके पर नित्यानंद राय ने घोषणा करते हुए कहा कि बटुकेश्वर दत्त जी का संघर्षशील क्रांतिकारी जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणा और आदर्श है. उनकी जीवनी को याद करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बिना कोई मान और सम्मान मिले उन्होंने देश की सेवा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत माता के इस महान सपूत को सम्मान देना हम सभी का फ़र्ज है जिससे आज की पीढ़ी अपने महान विरासत को जाने.