दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, पूर्व मुखिया का भाई था मृतक

1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Wed, 30 Jun 2021 11:22:13 AM IST

दिनदहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, पूर्व मुखिया का भाई था मृतक

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये है शायद यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है जहां एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुख्यात अपराधी श्रीनारायण सिंह का भाई नवल किशोर सिंह के रूप में की गयी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 



गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मृतक के भाई श्रीनारायण सिंह की हत्या कर दी गयी थी। वे विधायक प्रत्याशी थे। उनकी हत्या चुनाव प्रचार के दौरान की गयी थी। श्रीनारायण मुखिया भी रह चुके थे उन पर 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। आज उनके भाई नवल किशोर सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर के पास अज्ञात अपराधियों ने सबसे पहले उनके कुत्ते को गोली मारी फिर नवल किशोर सिंह की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।