‘विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करे केंद्र’ गाजा के मसले पर मोदी सरकार को लालू की नसीहत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 28 Oct 2023 06:54:20 PM IST

‘विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करे केंद्र’ गाजा के मसले पर मोदी सरकार को लालू की नसीहत

- फ़ोटो

PATNA: इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर भारत सरकार के स्टैंड को लेकर विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भारतीय विदेश नीति से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसको लेकर जोरदार हमला बोला है।


दरअसल, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किए गए गाजा युद्ध विराम के प्रस्ताव पर वोट नहीं दिया। इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भारत सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि केंद्र विदेश नीति के साथ खिलवाड़ करना बंद करे।


लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया। केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें।मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए’।


बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध के 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र में गाजा में मानवीय आधार पर संघर्ष विराम का प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव के समर्थन में 120 वोट पड़े और विरोध में सिर्फ 14 वोट पड़े। वहीं, भारत कनाडा जर्मनी और ब्रिटेन समेत 45 देशों ने वोटिंग से खुद को बाहर रखा।