नियोजित शिक्षकों को धमकाया जा रहा है, विधान परिषद में BJP MLC के आरोप से सनसनी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Mar 2020 01:13:27 PM IST

नियोजित शिक्षकों को धमकाया जा रहा है, विधान परिषद में BJP MLC के आरोप से सनसनी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में हड़ताली नियोजित शिक्षकों का मामला आज एक बार फिर से विधान परिषद में उठा. विधान परिषद में शून्यकाल के दौरान बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने यह कहते हुए सनसनी फैला दी थी नियोजित शिक्षकों को सरकार की तरफ से लगातार धमकियां दी जा रही हैं. सरकार के अधिकारी  नियोजित शिक्षकों को हड़ताल खत्म करने के लिए डरा और धमका रहे हैं. 

नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर नवल किशोर यादव ने एक बार फिर से सरकार के सामने आग्रह किया कि वह हड़ताली शिक्षकों के साथ वार्ता करें. नवल किशोर यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था और बदले की भावना के तहत सरकार वित्त रहित शिक्षण संस्थानों को अनुदान भी नहीं दे रही है.

नवल किशोर यादव ने  कहां कि हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज किया जा रहा है और उनका नियोजन रद किया जा रहा है. ऐसे में बिहार के शिक्षा व्यवस्था का हाल आगे क्या होगा इसका भगवान ही मालिक है.