Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Nov 2024 10:42:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में एक साल का वक्त है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, ताकि कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी जा सके। जिसके लिए जदयू में एक समिति बनाई गई है। इसके तहत जाति बहुल वाले जिलों में जदयू के वैसे मंत्री, सांसद, विधायक को भेजा जाएगा, जिनकी उस क्षेत्र में पकड़ है।
यह सम्मेलन 24 नवंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा. इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, जिनका नेतृत्व क्रमशः राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर करेंगे. प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेताओं को शामिल किया गया है। शनिवार और रविवार को अलग-अलग जिलों में जिला स्तरीय सम्मेलन होगा। 22 दिसंबर को पटना में जिला स्तरीय सम्मेलन के साथ किसका समापन होगा।
दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 243 में से 173 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली थी, जबकि महागठबंधन केवल 63 सीटों पर सफल रहा। 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू को इससे भी बड़ी जीत हासिल करनी है, जिसके लिए वे 225 सीटों के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का स्पष्ट संदेश है कि हमें जनहित के कार्यों में लगे रहना है और भ्रम फैलाने वालों का जवाब जनता खुद देगी. जदयू ने पिछले लोकसभा चुनाव में 16 में से 12 सीटें जीती थीं।
इस सम्मेलन का उद्देश्य एनडीए की ताकत को सीधे जनता के बीच पहुंचना है। उसके साथ ही साथ पार्टी ने पिछले 17 सालों में क्या कुछ काम किया है कि तमाम चीजों को जनता के बीच कैसे पहुंचा जाए इसको लेकर भी प्लान तैयार किया जाएगा सम्मेलन के लिए जिन पांच टीमों का गठन किया गया है उसमें कई पूर्व सांसद भवन मंत्रियों को जगा दी गई संजय झा की टीम में मंत्री मदन सहनी, जमा खान, रत्नेश सादा, सांसद लवली आनंद, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, मनीष चौधरी, वशिष्ठ सिंह व विधायक रामविलास कामत को शामिल किया गया है।
जबकि विजय चौधरी की टीम में मंत्री शीला मंडल, जयंत राज, सांसद दिलेश्वर कामत, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी,पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी मेजर इकबाल हैदर को शामिल किया गया। इधर केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की टीम में मंत्री अशोक चौधरी राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा विधायक दामोदर रावत पूर्व सांसद महाबली सिंह पूर्व सांसद अष्टक करीम पूर्व मंत्री अजीत चौधरी प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह तथा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता शामिल है।