ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: PM मोदी ने बिहार चुनाव में की 14 जनसभाएं, देखिए अन्य नेताओं का रिकॉर्ड Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट जारी, इस दिन से देखने को मिलेगा ठंड का असली रूप Bihar Election 2025: आज से बंद होगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 37वां जन्म दिवस, परिवार संग मनाया जश्न; कार्यकर्ताओं के बीच काटेंगे केक दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित

बीजेपी का बड़ा बयान, RSS का स्वयंसेवक होगा बिहार का अगला सीएम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 01 Jun 2023 03:37:56 PM IST

बीजेपी का बड़ा बयान, RSS का स्वयंसेवक होगा बिहार का अगला सीएम

- फ़ोटो

PATNA: वैसे तो बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होना है। लेकिन इसकी चर्चा अभी से ही होने लगी है। बीजेपी में तो सीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सीएम उम्मीदवार बता रहा है तो वही भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद को बिहार के सीएम पद का दावेदार बता रहे हैं। बीजेपी के कई नेता भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि बिहार का अगला सीएम आरएसएस के संस्कार वाला व्यक्ति ही होगा। 


ऐसा बयान देकर विजय सिन्हा ने खुद को बिहार का मुख्यमंत्री उम्मीदवार की रेस में शामिल कर लिया है। क्योंकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की यदि बात की जाए तो उनकी पृष्ठभूमि आरएसएस नहीं है। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत आरजेडी से की और राबड़ी देवी की सरकार में वे मंत्री भी रहे। जिसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गये। आरएसएस से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं था। वही विजय सिन्हा की बात करे तो उन्होंने अपने इस बयान से खुद को इस रेस में शामिल कर लिया है। 


विजय सिन्हा ने कह दिया है कि आरएसएस के संस्कार वाला व्यक्ति ही बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा। वे खुद आरएसएस से विधायक बने और फिर स्पीकर के पद पर आसीन हुए। लेकिन जब बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद जेडीयू महागठबंधन में शामिल हुई तब उन्हें बिहार विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ गया। अभी वे नेता प्रतिपक्ष के पद पर आसीन हैं। आरएसएस संस्कार वाले व्यक्ति को सीएम कैडिडेंट बनाए जाने की यदि बात की जाए तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विजय सिन्हा, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, संजीव चौरसिया का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाता है। 


बता दें पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से नारा लगवाया था कि बिहार का सीएम कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो। कई जगहों पर भी यही नारा सुनने को मिला। बीजेपी में इस बात की जोरशोर से चर्चा होने लगी कि 2025 में बिहार के सीएम उम्मीदवार सम्राट चौधरी ही होंगे। लेकिन इसके बाद फिर कुछ ना कुछ लोग अपनी दावेदारी करने शुरू कर दी। 


छपरा में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि 2025 में नीतीश-तेजस्वी से जो राजनैतिक लड़ाई होगी उसका नेतृत्व वे ही करेंगे। भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार में किसी दूसरे में हिम्मत नहीं है कि वह नेतृत्व कर सके। अपने संसदीय क्षेत्र छपरा के मढौरा में रूडी ने कहा था कि मैं गरीबों का नेता हूं। इस देश में गरीबों की चिंता या तो मैं करता हूं या दिल्ली में बैठा प्रधानमंत्री करता है। दो साल बाद बिहार में गरीबों की लड़ाई होने वाली है। उसका नेतृत्व मैं ही करूंगा मेरे अलावा किसी की हिम्मत नहीं है कि वो इस आंदोलन का नेतृत्व कर सके।