VIP ने धूमधाम के साथ मनाई जगदेव प्रसाद की जयंती, शोषितों के मसीहा थे जगदेव बाबू: सहनी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Feb 2023 06:45:26 PM IST

VIP ने धूमधाम के साथ मनाई जगदेव प्रसाद की जयंती, शोषितों के मसीहा थे जगदेव बाबू: सहनी

- फ़ोटो

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर स्थित जुब्बा सहनी सभागार में जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह का आयोजन हुआ। वीआईपी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस जयंती को धूमधाम से मनाया। 


जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह के अवसर पर पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी गरीबों, शोषितों  और वंचितों की पार्टी है। हमलोग सही अर्थों में स्वर्गीय जगदेव प्रसाद को मानने वाले हैं । 


' सन ऑफ मल्लाह '  के नाम से चर्चित श्री सहनी ने कहा कि पिछड़ों, शोषितों, वंचितों एवं गरीबों के अधिकारों की आजीवन लड़ाई लड़ने वाले 'भारत वर्ष के लेनिन' अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के विचारों को अपना कर और उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम पिछड़ों, शोषितों और गरीबों की आवाज बन सकते है। 


मुकेश सहनी ने कहा कि जगदेव बाबू शोषितों की आवाज थे। वे हर क्षेत्र में शोषकों और शोषितों के बीच असमानता की लगातार बढ़ती खाई को लोगों के सामने रखते थे, और उसे पाटने के लिए सौ साल की कार्ययोजना पेश करते थे। आज जगदेव बाबू की केवल जयंती मनाने से कुछ नहीं होने वाला, आज जरूरत है कि हम सभी उनके बताए मार्गों और विचारों पर चलकर शोषितों, वंचितों को उनका हक दिला सके, यही जगदेव बाबू के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद और राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी मौजूद रहे।