तेजस्वी के समर्थन में उतरे मुकेश सहनी, कहा- निजी कारणों के चलते आरजेडी नेता नहीं आ रहे सामने

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 02 Aug 2019 04:59:38 PM IST

तेजस्वी के समर्थन में उतरे मुकेश सहनी, कहा- निजी कारणों के चलते आरजेडी नेता नहीं आ रहे सामने

- फ़ोटो

PATNA: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के समर्थन में आगे आए हैं. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा कि अपनी बीमार होने के चलते तेजस्वी सबों के सामने नहीं आ रहे हैं. तेजस्वी का बचाव करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी के विधायकों से बातचीत हो रही है और साल 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सामने न आते हुए भी गठबंधन के सहयोगियों को गाइड कर रहे हैं. राज्य में बाढ़ की भीषण हालत के बाद भी तेजस्वी यादव का इस मसले पर सामने नहीं आने की बात पर मुकेश सहनी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वो लगातार संपर्क में हैं और और अपनी पार्टी के नेताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं. पटना से राजन की रिपोर्ट