1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Tue, 18 Jul 2023 11:40:28 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में शामिल होने के लिए 26 विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान बेंगलुरु में हुआ है। इस बैठक को लेकर सियासत भी खूब हो रही है। एक तरफ ओवैसी की पार्टी ने थर्ड फ्रंट बनाने की घोषणा कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ इस बैठक के जवाब में बीजेपी ने भी दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई है। बीजेपी ने कहा है कि बैंगलुरु में आज देश के लुटेरे, दागी और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा लग रहा है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने जा रहा है।
बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण सिंह बचौल ने विपक्षी दलों की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा है कि विपक्षी एकता तराजू में मेंढक में तौलने की तरह है। देश में विपक्ष का एक होना मुश्किल है और अगर किसी तरह से एकजुट हो भी जाते हैं तो उनका साथ चलना मुश्किल है। बचौल ने कहा कि मरे हुए घोड़े को कितना भी चाबूक मार लीजिए वह दौड़ने वाला नहीं है। ये सभी देश के लुटेरे, दागी और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। नीतीश कुमार जो इस मुहिम को चला रहे हैं उनकी उत्पत्ति ही लालू के विरोध से हुई थी और सत्ता का सुख भोगने के लिए वे आज लालू की चरणवंदना कर रहे हैं। देश की जनता सबकुछ देश रही है, 2024-25 के चुनाव में सारा बुखार उतर जाएगा।
वहीं ओवैसी की पार्टी के थर्ड फ्रंट बनाने के एलान पर बचौल ने कहा कि जिसको जो फ्रंट बनाने है और बैठक करना है कर ले लेकिन 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हिंदू और मुसलमान में कोई फर्क नहीं करती है। जिन योजनाओं का लाभ हिंदूओं को दिया जा रहा है, उन योजनाओं का लाभ मुसलमानों को भी एक समान रूप से दिया जा रहा है। ओवैसी देश का इस्लामीकरण करना चाह रहे हैं, इसलिए परेशान हो रहे हैं।