नवविवाहिता की ससुराल में हत्या, कुछ महीने पहले की थी लव मैरिज, सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 May 2024 07:43:59 PM IST

नवविवाहिता की ससुराल में हत्या, कुछ महीने पहले की थी लव मैरिज, सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज

- फ़ोटो

MADHUBANI: मधुबनी में एक विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 की हैं जहां इस घटना से मायकेवालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में हाथापुर परसा निवासी मृतका के पिता राम लखन दास ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करवाई है। 


मृतका की पहचान राजू कुमार दास के 19 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतक के पिता ने राजू कुमार दास और उसकी मां सखिया देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए मेरी पुत्री को गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मृतका के चाचा राम सुंदर दास ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है। भतीजी ने कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इधर इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बासोपट्टी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।