1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Nov 2019 06:35:13 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी प्रचार के लिए निकले हुए थे. जैसे ही वह वोटरों के पास पहुंचे तो वोटरों ने वोट देने से पहले एक शर्त रख दी. कहा कि पहले आपको नागिन डांस करना होगा. वोटरों की मांग को नेता जी इंकार नहीं कर सके.
लोगों ने डांस का लिया आनंद
बताया जा रहा है कि सारठ विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम उम्मीदवार उदय शंकर सिंह उर्फ चुना सिंह पालोजोरी में अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए निकले हुए थे. इस दौरान ही वोटरों ने डांस की डिमांड कर दी. चुनाव का मौसम देख वह इसको इंकार नहीं कर सके और वोटरों के डिमांड पर कई गानों पर डांस किया.
वीडियो वायरल
चुना सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वह संगीत प्रेमी हैं. यह बात वोटर भी जानते हैं. जब इनका डांस का वीडियो वायरल हुआ तो कहा कि कला छुपाने की चीज नहीं है. मौका पर यह सामने आ ही जाती है. जिसको जो समझना है वह समझे. बता दें कि चुना सिंह सारठ सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं.