ब्रेकिंग न्यूज़

Toyota Urban Cruiser EV: भारत की सड़कों पर जल्द फर्राटे मारेगी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स जान बाकी सभी कंपनियों को कह देंगे 'बाय-बाय' Road Accident: भीषण सड़क हादसे में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार की मौत, कई घायल Bihar New Expressway: एक और एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य के आर्थिक विकास को लगेगा पंख, लाखों लोगों की यात्रा होगी और आसान Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्यूशन पर सख्ती, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई India-Israel: भारत का रॉकेट लॉन्चर करेगा इजराइल के दुश्मनों का खात्मा, मित्र देश से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर Patna News: पटना एयरपोर्ट से अब भरेंगी 75 उड़ानें, आधुनिक टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार; जानें... कब होगी उद्घाटन? Preity Zinta: शहीदों के परिवारों के लिए आगे आई प्रीति जिंटा, दान की इतनी बड़ी रकम Bihar Crime News: बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए टोल की चिंता से मुक्त, केंद्र सरकार की इस पॉलिसी से करोड़ों लोगों को राहत

वोट से नहीं दुआ से प्रधानमंत्री बन जायेंगे नीतीश? बिहार के मंत्री ने अजमेर में नीतीश को PM बनाने के लिए दुआ मांगी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Sep 2021 08:59:01 PM IST

वोट से नहीं दुआ से प्रधानमंत्री बन जायेंगे नीतीश? बिहार के मंत्री ने अजमेर में नीतीश को PM बनाने के लिए दुआ मांगी

- फ़ोटो

DESK: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जेडीयू की बैठक में प्रस्ताव पारित कराने वाले नेता अब दुआ और प्रार्थना का भी सहारा लेने लगे हैं. बिहार सरकार में जेडीयू कोटे के एक मंत्री आज अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंच गये. वहां चादर चढायी और नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की दुआ मांगी.


मंत्री जुमा खान की प्रार्थना

बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान आज अजमेर में ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगापर जियारत करने पहुंचे. चादरपोशी के साथ उन्होंने दुआ मांगी. मंत्री ने खुद बताया कि उन्होंने दरगाह पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की दुआ मांगी. मंत्री जमा खान ने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार के विकास मॉडल से प्रेरणा ले रहा है. देश में चारो ओर से ये मांग उठ रही है कि भारत की बागडोर नीतीश कुमार के हाथों में सौंपनी चाहिये. लोगों की भावना को देखते हुए ही उन्होंने ख्वाजा से अपने नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुर्सी दिलाने की दुआ मांगी है.


हम आपको बता दें कि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान 2020 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर विधायक चुने गये थे. लेकिन चुनाव के तुरंत बाद उन्होंने दल बदल कर जेडीयू का दामन थाम लिया. इनाम में उन्हें मंत्री की कुर्सी मिली. जमा खान अब नीतीशभक्त हो चुके हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बहुत मेहनत कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में बिहार ने इतनी तरक्की की है कि पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. ऐसे नेता को देश की बागडोर सौंपी जानी चाहिये.


गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बकायदा ये प्रस्ताव पारित किया गया कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. यानि प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य दावेदार हैं. नीतीश कुमार की पार्टी के कई नेता ताबडतोड़ कह रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने सफाई दी और कहा कि ये फालतू बात है. लेकिन दिलचस्प बात ये भी है कि जेडीयू की जिस बैठक में नीतीश को पीएम मैटेरियल बताने का प्रस्ताव पास किया गया उसमें खुद नीतीश भी मौजूद थे. उन्होंने उस प्रस्ताव का कोई विरोध नहीं किया था. वैसे बीजेपी की नाराजगी को देखते हुए बाद में सफाई देने का सिलसिला भी शुरू हुआ.