DESK: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों दिल्ली में हैं। बुधवार को वृंदावन में अपने गुरू वल्लभाचार्य जी से मुलाकात के बाद गुरुवार की रात तेजप्रताप दिल्ली पहुंचे गये। जहां अपने दोस्त चैतन्य पालित से मिलने उनके आवास पर तेजप्रताप पहुंचे जहां उन्होंने साथ बैठकर डिनर भी किया। तेजप्रताप से मुलाकात के दौरान ली गयी कई फोटोग्राफ्स को चैतन्य पालित ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है। चैतन्य ने फोटो अपलोड करते हुए यह लिखा है कि "अतिथि देवों भव:"
इससे पहले बुधवार को तेजप्रताप वृंदावन में अपने गुरू वल्लभाचार्य जी से मुलाकात की थी। तेजप्रताप यादव ने खुद तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की थी। जिसमें तेजप्रताप वल्लभाचार्य से आशीर्वाद लेते दिखे। ताजा तस्वीरों में तेजप्रताप अपने दोस्त चैतन्य पालित के घर पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं। चैतन्य के घर में लगाए गये फोटो गैलरी भी देखते तेजप्रताप नजर आ रहे हैं। वृंदावन में गुरुजी से मुलाकात हो या फिर दिल्ली में दोस्त से मुलाकात इस दौरान तेजप्रताप किसी तरह का पॉलिटिकल बयानबाजी करने से बचते दिखे।
तेजप्रताप और चैतन्य पालित की मुलाकात के दौरान लिए गये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि चैतन्य पालित आखिर कौन हैं जिनसे तेजप्रताप यादव ने दिल्ली में मुलाकात की। दरअसल चैतन्य गया के रहने वाले हैं। फिलहाल वे दिल्ली में रहते हैं। चैतन्य के पिता जय कुमार पालित कांग्रेस से विधायक थे। चैतन्य भी कांग्रेस से जुड़े हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने चैतन्य को टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह अनिरुद्ध प्रसाद सिन्हा को टिकट दिया गया था। जिसके बाद चैतन्य ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया लेकिन वे चुनाव हार गए।