वाहन चेकिंग में एनएच पर 18 वाहनों को पकड़ा गया, 5 लाख से अधिक का लिया गया जुर्माना

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 May 2022 07:35:37 AM IST

वाहन चेकिंग में एनएच पर 18 वाहनों को पकड़ा गया, 5 लाख से अधिक का लिया गया जुर्माना

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां सुप्रीम काेर्ट के निर्देश पर हर शनिवार काे परिवहन अधिकारी की तरफ से एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। दाे घंटे तक परिवहन अधिकारी चेकिंग के लिए एनएच पर तैनात रहे। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इन अधिकारियाें काे मात्र 18 वाहन ही दिखाई दिए। जबकि, हर मिनट 80 गाड़ियां इस एनएच से होकर गुजरती हैं।


वहीं, पकड़े गए इन 18 वाहनाें से 5 लाख 43 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूली की गई है। डीटीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में शनिवार काे पानापुर के समीप जांच अभियान चलाया गया। इसमें एमवीआई, इंफाेर्समेट अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल काे तैनात की गई थी। दाे घंटे तक ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, सीट बेल्ट, ओवरलाेडिंग ऐसे अन्य चीज़ों की जांच की गई। इसमें 18 वाहनाें से जुर्माना वसूला गया है।