नए प्रेमी के लिए पति की कर दी हत्या, डेड बॉडी को घर में ही दफनाया

1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 09 Jul 2019 09:32:56 AM IST

नए प्रेमी के लिए पति की कर दी हत्या, डेड बॉडी को घर में ही दफनाया

- फ़ोटो

BHAGALPUR: जिले में बड़ी रमासी गांव में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की हत्या कर शव को घर में गाड़ दिया. हत्या को छिपाने के लिए महिला ने पति कैलू दास के लापता होने की रिपोर्ट भी लिखा लाई. लेकिन, घर से बदबू आने के बाद इस मामले का खुलासा हो गया. बताया जाता है कि महिला के घर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को जमीन खोद कर निकाला. पुलिस ने इस मामले में महिला सरिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सनोहला थाना इलाके के बड़ी रमासी गांव में कैलू दास होटल चलाता था. उसकी पत्नी सरिता देवी का कई लोगो से अबैध संबंध थे, जिसको लेकर मृतक कैलू दास का कई बार अपनी पत्नी से झगड़ा भी होता था. इसी वजह से सरिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कैलू की हत्या कर दी. सरिता देवी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है. महिला ने बताया कि पलवा गांव के दिनेश यादव से मेरा अवैध संबंध था. एक माह पूर्व हम दोनों को पति ने एक साथ देख लिया था. उस दिन दिनेश यादव और मेरे पति में काफी झगड़ा हुआ. उस दिन से दिनेश मेरे पास नहीं आता था, पर फोन पर ही हमारी बात होती थी. शुक्रवार की रात सब घर में सोये थे. मैंने दिनेश को फोन कर घर बुलाया और पति की हत्या कर दी. इसके बाद कुदाल से गड्ढा खोद शव को घर में ही गाड़ दिया. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट