ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में BJP के 53 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में झोकी पूरी ताकत Bihar News: बिहार में इस पार्टी के लिए वोट जुटाने वाले को दबंग ने घर में घुसकर पीटा; बच्चों व महिलाओं को भी बनाया अपना शिकार Patna News: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इंदिरा आवास योजना से बना था घर Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार बनी चिंता का विषय Bihar Election 2025: क्या सीमांचल की 24 सीटें बदल देंगी बिहार की सियासत, दांव पर है नीतीश के मंत्री की किस्मत? Bihar Election 2025: कौन आएगा सत्ता में और किसकी पता होगा साफ? दूसरे चरण के मतदान से तय होगी बिहार की सियासत, जानें क्या हैं चुनावी समीकरण श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल

बिहार में ‘यास’ से निपटने की तैयारी: NDRF औऱ SDRF की सात टीमें तैनात,नीतीश ने अधिकारियों से कहा-कोई कोताही नहीं बरतें

1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 May 2021 07:44:33 AM IST

बिहार में ‘यास’ से निपटने की तैयारी: NDRF औऱ SDRF की सात टीमें तैनात,नीतीश ने अधिकारियों से कहा-कोई कोताही नहीं बरतें

- फ़ोटो

PATNA :  चक्रवाती तूफान.यास को देखते हुए बिहार में व्यापक तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए उनसे सतर्क रहने को कहा है. उधर किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बिहार में NDRF और SDRF की 22 टीमों को तैनात कर दिया गया है. 

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि यास के कारण होने किसी तरह की तबाही से निपटने के बिहार में एनडीआरएफ औऱ एसडीआऱएफ की 22 टीमों को तैयार रखा गया है. फिलहाल ये टीम अपने कैंप में हैं लेकिन किसी अप्रिय स्थिति के आने पर उन्हें तत्काल वहां भेजा जायेगा. बिहार में फिलहाल एनडीआरएफ की चार टीमें हैं, इसकी टो टीम पटना में है वहीं दो अन्य टीम बिहटा औऱ दीदारगंज में हैं. बिहार में एनडीआरएफ की कई टीमों को बंगाल औऱ ओडिशा भी भेजा गया है. 

उधर एसडीआरफी की 18 टीमें बिहार के अलग अलग हिस्सों में तैनात हैं. बिहार सरकार द्वारा बनाये गये एसडीआरएफ की 7 टीम पटना में मौजूद है. वहीं 11 टीम पटना के गायघाट के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, वैशाली, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, बेतिया, मधेपुरा औऱ खगडिया मे तैनात है. हरेक टीम में 45 जवान है जो आपदा के दौरान लोगों की मदद करने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित किये गये हैं. 

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सूबे के सभी जिलाधिकारियों औऱ राज्य सरकार के अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. नीतीश ने वीडियो काफ्रेंसिग के जरिये अपने अधिकारियों से जाना कि राज्य में तूफान से निपटने की क्या तैयारी है. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी रखने को कहा है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी लगातार नजर बनाये रखें औऱ जैसी स्थिति हो उसके मुताबिक तत्काल एक्शन में आयें.


बिजली औऱ नगर विकास विभाग को खास तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश

सुपर साइक्लोन यास को लेकर बिहार में बिजली विभाग को खास तौर पर अलर्ट किया गया है. सूबे में कोरोना का कहर बरस रहा है. लिहाजा इसका खास इंतजाम किया गया है कि तूफान के बिहार में प्रवेश के बाद बिजली आपूर्ति ज्यादा देर तक बाधित नहीं हो. खास नजर सरकारी अस्पतालों औऱ ऑक्सीजन प्लांट पर है. बिजली विभाग ने तैयारी की है इन स्थानों पर बिजली की आपूर्ति में बडी बाधा नहीं आये. इसके लिए इंजीनियर से लेकर दूसरे कर्मचारियों की टीम को फील्ड में तैनात कर दिया गया है.

जलनिकासी का हुआ प्रबंध

उधर नगर विकास विभाग ने राज्य के सभी शहरी निकायों को निर्देश जारी कियी है. विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. उन्हें कहा गया है कि भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर वे जल निकासी का सारा इंतजाम तैयार रखें. किसी भी शहर में 4 घंटे के भीतर जल निकासी कर ली जाये. इसके  सारे पंपिंग स्टेशनों को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है.