यात्रियों से भरी बस तालाब में पलटी, घटना के बाद भागे ड्राइवर और खलासी, 7 घंटे बाद निकाला गया बस

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 May 2022 05:43:54 PM IST

यात्रियों से भरी बस तालाब में पलटी, घटना के बाद भागे ड्राइवर और खलासी, 7 घंटे बाद निकाला गया बस

- फ़ोटो

MADHUBANI: पटना से मधुबनी के लिए निकली जय माता दी बस अनियंत्रित होकर मालगोदाम रोड स्थित बड़े तालाब में पलट गयी। जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गया।


बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। तालाब में गिरते ही बस पर सवार यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और मदद की गुहार लगाने लगे। लोगों की शोर सुनकर आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को भी तालाब से बाहर निकाला जा सका। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। बताया जाता कि जय माता दी बस में सवार यात्री अनिल प्रभाकर की सूझबूझ से आधा दर्जन लोगों को बस के अगले दरवाजे से बाहर निकाला गया।